सारंगढ़ के ग्राम पंचायत यहां बड़े धूम धाम के साथ भूत भवानी शंकर भोलेनाथ जी का पूजा अर्चना किया गया

दिनेश जायसवाल
सारंगढ़ । महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर बड़े धूमधाम के साथ भूत भवानी शंकर भोलेनाथ की पूजा अर्चना एवं मंदिरों पर लगी भक्तजनों की हर जगह भीड़ लगी दिखी , हम आपको बता दे की लोग महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी लोग भगवान जी के मंदिर के पास जाकर के पूजन अर्चना करते हैं, वहीं ग्राम पंचायत सरपंच अमली डिपा के यहां बड़े धूम धाम के साथ महादेव जी की पूजन अर्चन पंडित प्रकाश तिवारी जी के द्वारा मंत्रोच्चार कर किया गया, तो वही भगवान जी को जलाभिषेक (जलहली) भरे वहीं गां व के सभी लोग जलहरी भरने के लिए मन्दिर पहुंचे ।और अपने श्रद्धा भक्ति के साथ भगवान भूत भवानी शंकर जी की पूजा अर्चना भी किए
।।
वहीं सरपंच प्रतिनिधि लक्ष्मीकांत राठिया ने बताया कि हर साल हम बड़े उत्साह के साथ भगवान की पूजन करते हैं ,और गांव के लोग भी पूजन करने के लिए एवं जलहरी भरने के लिए सभी लोग पहुंचे हुए थे,
क्या कहते हैं पंडित प्रकाश तिवारी जी

सत्य ही शिव हैं और शिव ही सुंदर है। तभी तो भगवान आशुतोष को सत्यम शिवम सुंदर कहा जाता है। भगवान शिव की महिमा अपरंपार है। भोलेनाथ को प्रसन्न करने का ही महापर्व है…शिवरात्रि…जिसे त्रयोदशी तिथि, फाल्गुण मास, कृष्ण पक्ष की तिथि को प्रत्येक वर्ष मनाया जाता है। महाशिवरात्रि पर्व की विशेषता है कि सनातन धर्म के सभी प्रेमी इस त्योहार को मनाते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन भक्त जप, तप और व्रत रखते हैं और इस दिन भगवान के शिवलिंग रूप के दर्शन करते हैं। इस पवित्र दिन पर देश के हर हिस्सों में शिवालयों में बेलपत्र, धतूरा, दूध, दही, शर्करा आदि से शिव जी का अभिषेक किया जाता है। देश भर में महाशिवरात्रि को एक महोत्सव के रुप में मनाया जाता है क्योंकि इस दिन देवों के देव महादेव का विवाह हुआ था।