सारंगढ़

सारंगढ़ क्षेत्र का शातिर चोर गिरफ्तार चोरी की बोलेरो बेचने के फिराक में था आरोपी जानिए पूरा मामला…..

कोसीर । सारंगढ़ – कोसीर थाना अंतर्गत मुड़वाभांठा निवासी शातिर बोलेरो चोर कमलसाय उर्फ रिंकू को आखिर पुलिस ने धर दबोचा है। बता दें कि कोसीर निवासी तोष कुमार पटेल ने सारंगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 24 दिसंबर को करीब 4 बजे कमलसाय उर्फ रिंकू मुड़वाभांठा निवासी जो कोसीर अपने ससुराल में रहता है वह उनके घर गया और मेरा मरीज सारंगढ़ अस्पताल में भर्ती है जिसका छुट्टी हो गया है उसे वापिस गांव लाना है करके उनके बोलेरो को बुकिंग में लेकर गया।

जैसे ही दोनो सारंगढ़ अस्पताल पहुंचे ड्राईवर तोष कुमार बोलेरो की चाबी को गाडी़ में ही भूलकर पेशाब करने चला गया वैसे ही कमलसाय मौका पाकर बोलेरो को तेज गति से चोरी कर भाग गया चालक के द्वारा आवाज देने पर भी वह नही रुका। लगभग 3 घंटे अस्पताल में इंतेजार करने के बाद भी जब वह वापिस नही आया तब जाकर चालक तोषकुमार ने अपने साथ हुई ठगी और बोलेरो चोरी की रिपोर्ट सारंगढ़ थाने में रातों रात दर्ज कराई। जिस पर सारंगढ़ पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी संतोष सिंह के दिशा निर्देशानुसार चोर को पकड़ने में लग गयी और 26 दिसंबर को ही चोर को पकड़ लिया। बता दें कि कमलसाय उक्त चोरी किए हुए बोलेरो को बेचने की फिराक में लगा हुआ था। कमलसाय पेशे से शातिर चोर है जिस पर सारंगढ़ थाने में बाईक चोरी अपराध सहित और भी कई मामले पंजीबद्ध है, जो लोगों को अपने झांसे में लेकर आए दिन रूपये पैसों की ठगी करता ही रहता है। फिल्हाल पुलिस ने चोरी की हुई बोलेरो को उससे जब्त कर आगे की कार्यवाही में जुट गयी है इस पूरे कार्रवाई में सारंगढ़ टीआई गौरी शंकर दुबे ,प्रधान आरक्षक भुवनेश्वर पंडा,आरक्षक श्याम प्रधान,पुष्पेंद्र जाटवर की सराहनीय भूमिका रही।

आरोपी कमलसाय

Back to top button