सारंगढ़

सारंगढ़ क्षेत्र के धुता में अज्ञात कारणवश एक युवक ने जहर सेवन कर की आत्महत्या

सारंगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम धुता मे कल शाम लगभग 6 ,7 बजे एक युवक ने किसी कारणवश जहर का सेवन कर लिया बताया जा रहा है कि ग्राम धुता के तुलसी दास निषाद पिता मेंघनाथ निषाद उम्र 25 वर्ष ने अज्ञात कारणवश जहर का सेवन कर लिया है जिससे आनन फानन में परिवार वालो ने इलाज के लिए सारंगढ़ समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन जैसे ही हस्पताल पहुंचे ही दम तोड़ दिया।

रात होने के कारण शव का पीएम नहीं हो पाया था।जिसका आज सुबह शव का पंचनामा एवं कानूनी कार्यवाही कर शव का पीएम करा कर परिवार वालों को सौंप दिया है।और सारंगढ़ पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

गौरीशंकर दुबे (थाना प्रभारी) सारंगढ़

Back to top button