सारंगढ़ टिमरलगा में बाइक सवारों को चार चक्का वेगानार ने मारी टक्कर दो युवकों की हालत गंभीर देखिए विडिओ….

सारंगढ़:-
सारंगढ़ थाना अन्तर्गत आने वाले प्रसिद्ध ग्राम पंचायत टीमरलगा मे फिर से दर्दनाक हादसा लगातार आये दिन हादसा होने की वजह क्रशरों से निकलने वाली धूल और चुना भट्टों से निकलने वाले धुआं है जिससे राहगीरों को कुछ दिखाई नहीं देता ।धूल और धुआं नेशनल हाईवे पर छाया रहता है जिसकी वजह से आये दिन हादसे होते रहते हैं।ग्रामीणों द्वारा बार बार पत्रकारों को बोल कर यहां की स्थितियों के बारे में पेपरों में तो छप जाता हैं ,परन्तु न तो यहां कुछ सुधार होता है न ही यहां कुछ कार्यवाही ।ताजा मामला थोड़ी देर पहले एक चार पहिया वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दिया बाइक में तीन लोग सवार होने की बात कही जा रही हैं, तो वहीं सफेद रंग की वेगानार वहन हैं।तथा वहीं गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को उसी वेगानार चार चक्का वाहन में उपचार के लिए ले जाया गया है ।वहीं ग्रामीण सूत्रों द्वारा दो युवकों की हालत नाजूक बाताया जा रहा है।