
सारंगढ़। इन दोनों माइनिंग विभाग की कार्यवाही से सारंगढ़ अन्तर्गत आने वाले खनिज ग्राम पंचायतों में हड़कंप मचा हुआ है।तो वहीं टिमरलगा खनिज जाँच चौकी से गुजरने के बाद भी कोड़ातराई पास माइनिंग विभाग ने 2 गाडी को जप्ती बनाई है,यह आश्चर्यजनक बात है खनिज जाँच चौकी से जाँच के बाद भी बिना रायल्टी पर्ची के धडल्ले से परिवहन किया जा रहा है।

तो वहीं हम आपको बता दे की प्रति दिन खनिज जाँच चौकी से लगभग 400-से-500 गाडिय़ां खनिज सम्पदा लेकर गुजराती है।वहीं सूत्रों से मिल रही जानकारी अनुसार आधें से अधिक गाड़ियों को बिना रायल्टी पर्ची के 500 रुपये प्रति गाड़ी ले कर छोड़ दिया जाता है। वहीं सबसे ज्यादा आश्चर्यजनक बात विशेष सूत्रों से छन कर आ रही हैं की यहां गुड़ेली-टिमरलगा क्षेत्र में स्थापित क्रशर माफियाओं और ट्रासपोर्टरों से मनथली सेटिंग्स है टिमरलगा खनिज जाँच चौकी से हर माह पूर्ण होने से पहले चन्दा पहुचने की बात क्षेत्र में लोगों की जुबानी हर एक व्यक्ति से पता चल सकता है ।वहीं माइनिंग विभाग द्वारा बिते रात 6 गाड़ी को जब्ती बनाया गया है जिसमें 2 गाड़ी कोडातराई और गुड़ेली टिमरलगा और कटंगपाली से 4 गाडिय़ों को जब्त कर कार्यवाही किया गया है।