सारंगढ़

साहू धर्मशाला व छात्रावास प्रथम तल का लोकार्पण हुआ सम्पन्न

साहू धर्मशाला एवं छात्रावास प्रथम तल का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम श्री सत्यनारायण कथा का आयोजन किया और सामाजिक व्यक्तियों द्वारा दैनिक मंत्र उच्चारण कर श्री गोपेश रंजन द्विवेदी जी महाराज द्वारा गृह प्रवेश कराया गया। तत्पश्चात अतिथियों का आगमन हुआ, महिला प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता द्वारा सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत भी किया गया। मुख्य अतिथियों को तिलक लगाकर लोकार्पण कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया जिसमें उत्तरी गनपत जांगड़े (विधायक सारंगढ़ एवं उपाध्यक्ष अनुसूचित जाति प्राधिकरण छत्तीसगढ़ शासन अध्यक्षता), पुरुषोत्तम साहू संयुक्त सचिव प्रदेश साहू संघ, महेश साहू कार्यकारी अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ,डिग्री लाल साहू अध्यक्ष जिला साहू संघ, विशिष्ट अतिथि पदमा घनश्याम मनहर (सदस्य अनुसूचित जाति आयोग छत्तीसगढ़ शासन), अरुण मालाकार (जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण), अमित अग्रवाल अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सारंगढ़ मे प्रथम तल का लोकार्पण किया गया जिसमें विधायक उत्तरी गणपत जांगड़े द्वारा उद्बोधन में बोला गया कि हमारे साहू भाई लोगों की जनसंख्या 54 हजार है जो छत्रछाया में हैं, और इस समाज के लोगों को अगर कोई आंख दिखाने का प्रयास करता है तो साहू समाज के भाईयों के प्रति उनके हर प्रकार की लड़ाई में उनके आगे रहूंगी चाहे सड़क पर हो या सदन पर हो हर प्रकार की लड़ाई में मैं साहू भाइयों के साथ तन मन धन से सहयोग करने की बात कही। तत्पश्चात पद्मा घनश्याम मनहर जी ने भी अपने उद्बोधन में कहा कि साहू भाइयों के सामाजिक एकता का परिचय हर समाज के लोगों को साहू भाइयों से प्रेरणा लेवे व उनसे सीखें की एकता में कितनी ताकत है, जिन लोगों ने मेरे नजदीक रानीसागर मे बहुत भव्य ईमारत एक वर्ष के भीतर खडा़ कर समाजिक एकता का परिचय दिया और मैं साहू समाज के लोगों को किसी भी स्थिति परिस्थिति में हर प्रकार से सहयोग करने की बात करने की बात कहीं।

इसी कडी़ में सारंगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक छबिलाल रात्रे जी द्वारा भी उद्बोधन में कहा कि मैंने साहू समाज की हमेशा मदद की है और सदैव साहू समाज की हर परिस्थितियों में सजगता पूर्वक देता रहूंगा। इसी क्रम में जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी रायगढ़ ग्रामीण अरुण मालाकार ने भी अपने उद्बोधन में बहुत सरल शब्दों में कहा कि हमारे अंचल सारंगढ़ में साहू समाज के नवयुवक भाइयों ने सामाजिक एकता का परिचय दिया जिन लोगों ने बहुत कम समय में सभी समाज के लोगों से अन्य समाज के लोगों को साहू समाज से सीखने की बात कही और हर तरह की सहयोग करने की बात कहा गया एवं गनपत जांगड़े जी द्वारा सारंगढ़ के साहू समाज की 54000 जनसंख्या मेरे साथ है व उनके आशीर्वाद है जिसका मैं भी साहू समाज के हर काम में मेरे हर तरह की लडा़ई लड़कर साहू समाज के लोगों का सहयोग कर रहा हूं और करता रहूंगा तथा जिला अध्यक्ष डिग्री लाल साहू द्वारा तहसील साहू संघ के द्वारा किया गया भवन निर्माण की सामाजिक नवयुवक भाइयों ने 1 वर्ष के भीतर पूरे छत्तीसगढ़ में प्रेरणास्रोत रामगोपाल, कृष्ण कुमार साहू व उनकी टीम को बहुत-बहुत बधाई देता हूं जो पूरे प्रदेश में बहुत कम समय में निर्माणकर्ता भाई शिवचरण साहू ने इतना बड़ा भवन निर्माण किया जो पूरे प्रदेश के लिए एक नई सोच जागृत करने की बात कही और मेरे द्वारा हर प्रकार से मार्गदर्शन व सहयोग देने पर जोर दिया गया तथा प्रदेश कार्यकारीणी अध्यक्ष महेश साहू जी द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में साहू समाज सारंगढ़ के सामाजिक भाइयों ने बहुत ही लगन व मेहनत से इतना भव्य भवन का निर्माण कर सामाजिक एकता का परिचय दिया जो भवन सामाजिक कार्य हेतु सर्व समाज में काम आएगा और सर्व समाजिक उपयोग के लिए है। जिसके पश्चात पुरुषोत्तम साहू द्वारा आए हुए अतिथियों का एवं सामाजिक व्यक्तियों का कार्यक्रम में शामिल होने पर आभार व्यक्त किया गया इस कार्यक्रम में अनिल साहू, देव कुमार साहू, रामप्रताप साहू, राम गोपाल साहू, कृष्ण कुमार साहू, भारत भूषण साहू बरत साहू,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button