सारंगढ़

11 करोड़ 52 लाख रू.कि लागत से बनने वाले कुटेला-कोसीर -मल्दा मार्ग का विधायक उत्तरी जांगडे़ ने किया भूमिपूजन

श्याम पटेल

वर्षो से जर्जर पड़ी सड़क का अब होगा कायाकल्प, क्षेत्रवासियों को आवागमन में मिलेगी सुविधाएं

कोसीर – कुटेला से कोसीर मल्दा मार्ग की हालत जर्जर हो चुकी है। जगह-जगह रास्तों में बड़े-बड़े खड्डे हो चुके हैं जिससे क्षेत्रवासियों को इस मार्ग में आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं बरसात के दिनों में इन रास्तों पर पानी और कीचड़ भर जाने से समस्या और भी बढ़ जाती है। जिससे इस जर्जर रोड को पुनर्निमाण कराने की मांग लोगों द्वारा की जा रही थी। वही इस समस्या से क्षेत्रीय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े जी को भी अवगत कराया गया। उन्होंने इस रोड को सुधरवाने के लिए मुख्यमंत्री जी को आवेदन सौंपा था। जिस पर मुख्यमंत्री जी ने विधायक की मांग एवं क्षेत्रवासियों की समस्या को समझते हुए रोड के पुनर्निर्माण के लिए अधिकारियों को आदेशित किया। कुटेला से कोसीर मल्दा मार्ग के लिए 11 करोड़ 52 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है जिसका आज दिनांक 23 नवंबर को विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार की उपस्थिति में मार्ग का उन्नयन कार्य भूमि पूजन संपन्न हुआ। विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने क्षेत्रवासियों एवं मीडिया के समक्ष लोगों को भरोसा दिलाया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगी एवं सरकार के हर जन कल्याणकारी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाएंगी। मार्ग का उन्नयन कार्य होने से लोगों को आवागमन में काफी सुविधाएं होंगी जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

आज के भूमि पूजन समारोह में कांग्रेस जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार,वरिष्ठ कांग्रेसी संजय दुबे ,जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े,कार्यपालन अभियंता डीके मिंज,सहायक अभियंता एसएन देवांगन, सब इंजिनियर केदार सिंह कोसीर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विष्णु चंद्रा जि.पं.सभापति अनिका विनोद भारद्वाज,बैजंती नंदू लहरे,नरोत्तम चंद्रा, ज.पं.सदस्य नरेश चौहान, शिव टण्डन,छेदु साहू, विक्की राजेश रात्रे,विनोद भारद्वाज,दिलीप शर्मा,बबलू बहिदार,सरपंच लाभो लहरे,लालबहादुर चन्द्रा,तारनिश चन्द्रा,राजेंद्र राव विनोद मधुकर,कैलाश साहू एवं रोड ठेकेदार के प्रतिनिधी उपस्थित रहे वही वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीनारायण लहरे,विधायक मिडीया प्रभारी गोल्डी लहरे,युवा पत्रकार श्याम पटेल,गुलशन लहरे,संतोष चौहान, जितेन्द्र चन्द्रा भी शामिल रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button