अनुविभागीय अधिकारी को आक्रोश किसानों ने घेरा क्या है पूरा मामला पड़िए पूरी खबर…

सूरज कुमार साहू
सूरजपुर ।जिले में धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी ने किसानों को हलाकान कर दिया है आज शिवप्रसाद नगर में बारदाने की कमी के कारण खरीदी बंद कर दी गई थी जिसके चलते किसान नाराज हो गए। इधर मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे SDM को भी किसानों के आक्रोश का सामना करना पड़ा इतना ही नहीं किसानों ने SDM को घेर लिया और तब तक जाने नही दिया जब तक SDM ने किसानों को बारदाने उपलब्ध कराने का पुख्ता आश्वासन नही दे दिया

आपको बता दे आज सुबह जब किसान धान लेकर शिवप्रसाद नगर पहुंचे तो उनकी वाहनों को बाहर ही ये बोलकर रोक दिया गया कि बारदाना नही है इसलिए उनके धान की खरीदी नही होगी जबकि जो किसान जुट वाले बोरे में धान लाये हैं उनका धान खरीदा जाएगा,।।ये सुनते ही किसान नाराज़ हो गए हालांकि SDM ने किसानों के सामने स्पीकर on करके DMO से बात की और आज ही बोरे की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की बात कही तब जाके किसानों ने SDM को जाने दिया।