Uncategorized
किसान मछली पालन कर, लेना चाहा लाभ, लेकिन मछली तालाब में मरने से किसान परेशान।

कोरबा।एक ओर किसान कोविड-19 कोरोना के कहर से उभरे नहीं है कि वही किसान एक-एक पैसा जमा कर मछली पालन करने की सोचा और तालाब में मछली भी डाल दी कुछ दिन तो ठीक रहा लेकिन ना जाने किसान के मेहनत को कौन से कोरोनावायरस चपेट में ले लिया यह मामला जंनपद पंचायत करतला ग्राम पंचायत साजापानी में एक किसान अपने स्वयं का तालाब में मछली बीज डालकर बड़े होने का इंतज़ार किया लेकिन किसान सूर्य भवन सिंह कंवर जी को सिर्फ नुकसान हुआ रोज पांच से दस किलो मछली तालाब में मरा हुआ प्रतिदिन नीकलता है किसान अपने हिसाब से बहुत तालाब में दवाई का छिड़काव भी किया लेकिन कोई फायदा नहीं होने से किसान बहुत चिंतित हैं यही आलम रहा तो किसान को लाखों रुपया का नुकसान उठाना पड़ सकता है यह तालाब केनाभाठ मोहल्ला में कलशबोरा के नाम से प्रसिद्ध है अब आखिर किसान करे तो क्या