Uncategorized

मुखबीर से सूचना मिलने पर…सरिया पुलिस बड़ी कार्यवाही…21 किलो गांजा के साथ 3 युवक गिरफ्तार, आल्टो कार जप्त…

रायगढ़।सरिया पुलिस द्वारा छत्तीसगढ़-ओडिसा बार्डर पर मुखबिरों का ऐसा जाल बिछाया गया है जिसकी वजह से उनके क्षेत्र से पार होने से पहले पुलिस को भनक लग जाती है और नाकेबंदी कार्यवाही में हर बार गांजा तस्कर कहीं न कहीं पकड़े जाते हैं । ऐसी ही कार्यवाही दिनांक 11.11.2020 की देर रात्रि को सरिया पुलिस द्वारा कंचनपुर बेरियर मेन रोड के सामने की गई जिसमें मध्यप्रदेश के तीन गांजा तस्कर आल्टो कार व 21 कि.लो. गांजा के साथ पकड़े गये हैं।
जानकारी के अनुसार दिनांक 11/11/2020 को थाना सरिया के सहायक उप निरीक्षक विमल कुमार यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि ओडिसा के सोनपुर से एक आल्टो कार में तीन युवक गांजा लेकर जबलपुर (MP) जाने के लिये निकले हैं । सूचना पर दोपहर से ही स्टाफ द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कर वाहनों को चेक किया जा रहा था कि दोपहर करीब 15/30 बजे कंचनपुर बेरियर के पास मेन रोड़ पर स्टाफ द्वारा आल्टो कार क्र0 MP 52 CA- 1223 को रोके जिसमें तीन व्यक्ति 01- हनुमंत सिंह पिता तखत सिंह उम्र 29 वर्ष सा0 रामाधार मास्टर गली थाना मोतीनगर जिला सागर म0प्र0 02- मंजु भुईया पिता कोदुलाल भुईया उम्र 24 वर्ष सा0 साडा थाना बाकल जिला कटनी म0प्र0 03- जितेन्द्र सिंह पिता भारत सिंह उम्र 24 वर्ष सा0 जलेहरी थाना जेबरा जिला दमोह म0प्र0 बैठे हुये थे ।
तीनों को वाहन रोकेने का कारण बताकर विधिवत उनकी तथा वाहनों की तलाशी लिया गया । वाहन को चेक करने पर सामने बोनट में तथा रेडियटर के किनारे दोनो चक्का मटगार्ड के अंदर खांचा नुमा स्थान से 18 नग प्लास्टिक पैकेट प्रत्येक में 01-01 किलो तथा 06 नग प्लास्टिक पैकेट में 500-500 ग्राम 06 पैकेट कुल वजन 21 किलो मादक पदार्थ गांजा मिला । संदेहियों द्वारा गांजा को ओडिसा से जबलपुर मध्यप्रदेश अवैध बिक्री के लिये लेकर जाना बताये जिनसे 21 कि.लो. गांजा, एक रियलमी कम्पनी का मोबाईल एवं आल्टो कार जप्त किया गया है । आरोपियों के विरूद्ध थाना सरिया में 20(B) NDPS Act. की कार्यवाही की गई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button