Uncategorizedरायगढ़

मूक-बधिर और मतिमंद बच्चों में बांटी गई खुशियां….

हेमेन्द्र जयसवाल

रायगढ़- 14 नवम्बर, ‘‘बाल दिवस’’ बच्चों के लिये विशेष दिन होता है, कोरोना वायरस के कारण स्कूलों के बंद होने से ‘‘#बालदिवस’’ पर इस बार कोई विशेष कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया परन्तु थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक चमन सिन्हा द्वारा #14नवम्बर ‘‘बाल दिवस’’ को स्पेशल बच्चों के लिये और स्पेशल बनाये । इत्‍तेफाक से 14 नवम्बर को ही दीपावली पर्व के होने से टी.आई. चमन सिन्हा कोतरारोड़ थाना क्षेत्रान्तनर्गत ‘‘जय बूढी माई सेवा समिति कोसमनारा’’ पहुंचे । जहां रहने वाले स्पेशल बच्चों (मूक-बधिर और मतिमंद) को बाल दिवस एवं दीपावली की बधाईयां देकर बच्चों में मिठाईयां, फटाके व कुछ उपयोगी सामान का वितरण किये । टी.आई. चमन सिन्हा द्वारा सेवा समिति के लोगों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर नि:शंकोच संपर्क करने कहा गया है ।

Back to top button