दिनदहाड़े रास्ते में छेड़छाड़ करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार…!

जांजगीर चांपा 18 nov 2021 । दिनांक 16 11 2021 को प्रार्थीया पीड़िता ग्राम गुढ़वा में अपने भाई एवं उनके 03 दोस्त वह अपने सहेलियों के साथ पिकनिक मनाने गई थी जहां पर प्रार्थीया झरने के पास गई वहां 05 व्यक्ति यशवंत कुमार चौहान सनत कुमार दशरथ चंदर केवट चारों निवासी बालपुर थाना चांपा एवं राकेश केवट निवासी कोरबा थाना कोरबा पास में थे जिसमें से एक व्यक्ति पीड़िता के हाथ को पकड़ कर अपने तरफ खींचने लगा एवं दूसरा व्यक्ति पीड़िता के अपने चुनरी को खींचा जिसे मना करने पर नहीं माने तो पीड़िता अपने भाई एवं सहेलियों को आवाज दी पीड़िता के भाई एवं सहेलियों बीज बचाओ किए तो 05 आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए तब पीड़िता अपने घर आकर घटना की जानकारी अपने मां पिताजी को बताइए एवं अपने पिताजी एवं भाई के साथ थाना नगरदा रिपोर्ट करने आई की रिपोर्ट पर थाना नगरदा में आप0 क्र0 79/2021 धारा 354 ,354(क) 506 वी 34भादवि0 पंजीवृद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

विवेचना दौरान श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत ठाकुर (मापुसे0) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान संजय महादेवा (रापुसे0) के दिशा निर्देश अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सक्ती श्रीमान मोहम्मद तसलीम आरिफ (रापुसे0) के कुशल मार्गदर्शन में थाना से हमरह स्टाफ के सात आरोपियों की पतासाजी किया गया जो चारों आरोपी अपने सकुनत ग्राम बालपुर में छिपे मिले चारों आरोपियों पूछताछ हेतु थाना लाया गया जहां कड़ाई से पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त गिरफ्तारी में निरीक्षक थाना प्रभारी श्रीमती सुनीता नाग बंजारे आर, भूपेंद्र कंवर, गिरदेव कंवर, सत्येंद्र राठौर, गणेश कंवर, अमित राठौर, दिलीप साण्डेय, अजय नेताम, सैनिक राजेश कंवर का सराहनीय योगदान रहा