newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

सारंगढ़-कोसीर/घर के सामने अवैध रूप से शराब बेच रहे आरोपी से 09 लीटर महुआ शराब जप्त….

रायगढ़

#कोसीर पुलिस की पेट्रोलिंग ग्राम मुडवाभांठा में की शराब रेड कार्रवाई….

रायगढ़ 23 sep 2021 । दिनांक 22-09-2021 को थाना कोसीर से सहायक उप निरीक्षक एस.एन. टण्डन के साथ क्षेत्र का भ्रमण कर रही पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर ग्राम मुडवाभांठा के दुर्योधन जांगडे के घर शराब रेड कार्रवाही किया गया । पेट्रोलिंग को सूचना मिली थी कि दुर्योधन जांगडे घर के सामने अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री कर रहा है । पुलिस टीम को दुर्योधन जांगडे उसके घर के खुले आंगन में शराब बिक्री के लिये अपने पास जरकिन में महुआ शराब के साथ मिला । आरोपी दुर्योधन जांगडे पिता श्याम लाल जांगडे उम्र 38 वर्ष सा0 मुडवाभांठा थाना कोसीर के कब्जे से कुल 09 लीटर महुआ कीमती 900 रूपए का जप्त किया गया है । आरोपी पर थाना कोसीर में धारा 34 (2), 59(क) आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।

Back to top button