newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सूरजपुर
10 का छात्र देर रात तक घर में कर रहा था पढ़ाई , सुबहा उसके घरवालों को मिला… ये….की जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान…..

सूरजपुर 26 sep 2021 । जिले में एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई हैं।जहाँ एक 10वीं के छात्र की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है। मामला जयनगर थानांतर्गत लटोरी चौकी के बृजनगर गांव का बताया जा रहा है।तो वहीं छात्र देर रात तक घर में पढ़ाई कर रहा था।
सुबह उसके घरवालों को घर से एक किलोमीटर दूर झाड़ियों में खून से लथपथ लाश मिली है।जिससे देखकर सभी हैरान हो गयें। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने डॉग स्क्वायड की भी मदद ली है। बृजनगर निवासी रितिक राजवाड़े (15) वर्ष पिता राजेंद्र प्रसाद राजवाड़े कक्षा 10 वीं का छात्र था।जिसकी धारधार हथियार से हत्या हुई हैं।