Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

● घर में बिना बताये लिफ्ट लेकर रायगढ़ से सारंगढ़- कोसीर पहुंच गया था 12 वर्षीय बालक….

लापता बालक को रिपोर्ट के दो घंटे बाद खोज निकाली जूटमिल पुलिस….

*रायगढ़* 15 nov 2021 । चौकी जूटमिल स्टाफ द्वारा घर से बिना बताये निकले बालक को लापता होने या अपहरण किये जाने की आशंका पर रिपोर्ट दर्ज होने के कुछ ही घंटों में सक्रिय सूचना तंत्र के जरिए खोज निकाला गया । गुम बालक के पिता आज दिनांक 15/11/2021 को पुलिस चौकी जूटमिल आकर चौकी प्रभारी को बताया गया कि उनका 12 वर्षीय बालक रविवार दिनांक 14.11.2021 को घर से 01 बजे दोपहर खेलने निकला था जो घर नही वापस आया है, आसपास पडोस जान पहचान, रिस्तेदारों से पता किया कहीं पता नही । चौकी प्रभारी द्वारा धारा 363 IPC का अपराध दर्ज कर बालक के पालक से बच्चे की फोटो, हुलिया की जानकारी लेकर अपने स्टाफ को सभी व्हाटसअप ग्रुप में फोटो शेयर करने कहा गया तथा बच्चे के परिजनों से उनके रिस्तेदार की जानकारी लेकर उन क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को गुम बालक का फोटो पतासाजी के लिये भेजा गया ।

कुछ ही घंटे बाद गुम बालक को सारंगढ़-कोसीर रास्ते में देखे जाने की सूचना मिलने पर तत्काल चौकी प्रभारी गिरधारी साव अपने स्टाफ के माध्यम से कोसीर से बालक को चौकी जूटमिल लाया गया । बालक से पूछताछ करने पर दिनांक 14/11/2021 के शाम लिफ्ट लेकर अपने नानी के घर जाना बताया है । चौकी प्रभारी द्वारा गुम बालक को उसके पिता के सुपुर्द किया गया है तथा बालक को आगे कभी बिना बताये घर से नहीं जाने की समझाइश दिया गया है

Back to top button