हल्दी रस्म के दौरान कुएं में गिरने से बच्चियों समेत 13 लोगों की मौत…!

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार रात हल्दी रस्म के दौरान की खुशियां अचानक मातम में तब्दील हो गईं नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया गांव में एक कुएं में गिरने से बच्चियों और महिलाओं समेत 13 लोगों की मौत की खबर है।
स्कूल टोला में गुरुवार को एक लड़के की शादी होनी है।बुधवार रात को रस्म अदायगी के दौरान एक पुराने कुएं के पास लोग डांस कर रहे थे। बताया गया है कि इस दौरान कई बच्चियां और महिलाएं स्लैब से ढके कुएं पर खड़े होकर डांस देख रहे थे, तभी स्लैब टूट गई और उस पर मौजूद करीब 30 लोग कुएं के अंदर जा गिरे और मलबे में दब गए इसके बाद वहां अफरातफरी मच गई।
ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना देने के बाद भी करीब दो घंटे तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची इस बीच सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीढ़ी लगाकर कुएं से लोगों को निकालना शुरू किया हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डीएम एस राजलिंगम व एसपी सचिन्द्र पटेल ने कहा कि घटना की जांच कराई जा रही है।इधर सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर बचाव व राहत कार्य संचालित करने तथा हादसे में घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए।
योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया गहरा शोक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने और घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।