कार के सीट अंदर गांजा छिपाकर तस्करी कर रहे 2 तस्कर आये #सरिया पुलिस के हाथ…..

#गांजा के अवैध परिवहन पर सिलसिलेवार कार्यवाही
● गांजा तस्करी रोकने डोंगरीपाली और सरिया पुलिस की रायगढ़ सीमा पर सतत निगरानी…..
● आरोपियों से 2.40 लाख रूपये कीमत का 24 किलो गांजा और हुंडई कार जप्त…..
● ओड़िशा से नागपुर (महाराष्ट्र) गांजा ले जा रहे थे तस्कर, सरिया पुलिस ने की NDPS Act की कार्रवाई….
*रायगढ़* । सीमावर्ती राज्य ओड़िशा से लगे जिले के थानाक्षेत्र पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना ऐसी तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखा गया है जिस पर गांजा तस्करों को इन क्षेत्र से अवैध गांजा को पार कर पाना नामुमकिन साबित हो रहा है । चौकनी डोंगरीपाली एवं सरिया पुलिस लगातार तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर कर उन्हें एनडीपीएस एक्ट में सलाखों के पीछे भेज रहे हैं । एक दिन पहले डोंगरीपाली पुलिस द्वारा पिकअप वाहन के डाला में गुप्त चेम्बर बनाकर गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को एक क्विंटल गांजा के साथ पकड़ा गया था । वहीं आज थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के सक्रिय सूचनातंत्र पर कार के सीट अंदर गांजा का पैकेट रखकर ओड़िशा से नागपुर गांजा तस्करी कर रहे दो आरोपियों को पकड़ा गया है । आरोपियों के वाहन की तलाशी पर 1-1 किलो के 24 पैकेट गांजा कीमती 2,40,000 रूपये का बरामद किया गया है । जानकारी के मुताबिक आज *दिनांक 23.03.2022 को* थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल को मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की हुंडई कार में दो व्यक्ति *रेडाखोल, सोनपुर (ओड़िशा) से गांजा लेकर* महाराष्ट्र जाने निकले हैं ।

सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारा एसपी एवं एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात पटेल को अवगत तत्काल हमराह स्टाफ के कंचनपुर बेरियर के पास जाकर नाकेबंदी किया गया, सुबह करीब 10.00 बजे ओड़िशा की ओर से आ रही सफेद रंग की *हुंडई Verna GLS कार MH 31 CJ- 3456* को रोका गया जिन्हें कार्रवाई की जानकारी देकर उनके वाहन को चेक किया गया, जिसके सीट को बारीकी से देखने पर कुछ अलग बनावट का नजर आया जिस पर गवाहों के समक्ष सीट को खोलकर देखने पर अंदर गांजा के पैकेट रखे हुये थे जिन्हें बाहर निकाल कर उनका वजन कराया गया जो 1-1 किलो के 24 पैकेट कुल वजन *24 किलो गांजा कीमत 2,40,000 रूपये* का पाया गया ।
आरोपी वाहन चालक एवं उसके साथी अपना नाम *(1) पलाश पाटिल पिता दशरथ पाटिल उम्र 21 वर्ष (2) मोहम्मद हुसैन पिता अकरम हुसैन उम्र 24 वर्ष दोनों निवासी कपिलनगर थाना कपिलनगर जिला नागपुर (महाराष्ट्र)* बताये तथा गांजा को को ओड़िशा से नागपुर ले जाना बताये ।
आरोपियों से गांजा तस्करी में प्रयुक्त *हुंडई Verna GLS कार MH 31 CJ 3456 कीमत 5 लाख एवं 24 किलो गांजा* जप्त कर आरोपियों पर थाना सरिया में *धारा 20(B) NDPS Act* के तहत कार्रवाई की गई है । थाना प्रभारी सरिया उप निरीक्षक के.के. पटेल के साथ कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक इमरान खान, आरक्षक मोहन पटेल, मोहन गुप्ता, ठंडाराम गुप्ता, विपिन डेहरी की अहम भूमिका रही है ।