एक बकरी ने अजीबोगरीब मेमने को दिया जन्म ,देखने के लिए उमड़ा भीड़…..पढ़िए पूरी खबर…..

पश्चिम बंगाल 16 july 2021 । दक्षिण 24 परगना जिले में एक बकरी ने अजीब मेमने को दिया जन्म इस मेमने के चार नहीं बल्कि आठ पैर थे।जैसे ही इस मेमने के जन्म की खबर फैली, तो इसे देखने के लिए गांव वालों की भीड़ शुरू हो गई लोग हैरान थे, कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है।
दक्षिण 24 परगना जिले के बनगांव घाट बावड़ पंचायत के कालमेघा इलाके का ये मामला है। यहां की रहने वाली सरस्वती मंडल की बकरी ने दो मेमनों को जन्म दिया एक मेमना तो सामान्य था और उसके चार ही पैर थे, लेकिन दूसरे मेमने के आठ पैर थे , हालांकि जब उन्होंने इस अजीब मेमने को देखा, तो वे डर गईं उन्होंने बताया कि डर स्वभाविक था, क्योंकि वे जानवरों को पालती हैं, उनके यहां कई गाय और बकरी हैं, लेकिन इस तरह के बच्चे का जन्म उनके सामने पहली बार हुआ है।
गुरुवार को जब इस बकरी ने अजीब मेमने को जन्म दिया, तो उनके घर गांव वालों की भीड़ जुट गई गांव वाले इस अजीब मेमने को देख हैरान थे हालांकि ये मेमना ज्यादा देर तक जीवित नहीं रह सका वहीं सरस्वती मंडल ने बताया कि “एक बकरी के दो मेमने होते हैं। उन्होंने बताया कि अजीब मेमने की मौत हो गई, जबकि उनकी बकरी स्वस्थ्य है”