अधेड़ उम्र के किसान को पीट- पीटकर उतारा मौत के घाट ,नग्न अवस्था में मिला शव ,जाँच में जुटी पुलिस…!

जांजगीर 24 nov 2021। जिले के गुजियाबोर से दर्दनाक हत्याकांड की वारदात सामने आ रही हैं । तथा वहीं एक अधेड़ किसान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई है। उसका शव बुधवार सुबह नग्न हालत में घर से करीब एक किमी दूर मेन रोड पर पड़ा मिला। सुबह जब लोगों ने शव देखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर पहुंची पुलिस आगे की जांच में जुट गयी है। मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार गुजियाबोर निवासी परदेशी सोनी खेती-किसानी करता था। आज सुबह उसका खून से लथपथ शव मेन रोड पर नग्न हालत में पड़ा मिला है। पूरे शरीर पर डंडे से पीटने के निशान थे। जैसे ही गांव के लोगो को इसकी जानकारी मिली उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। शव के पास ही पुलिस को टूटे हुए डंडे पड़े मिले हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। साथ ही आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।तथा वहीं पुलिस ज्लद ही आरोपियों तक पहुंचने की बात कह रही हैं।
