Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़दुर्ग
सेंट्रल जेल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में एक विचाराधीन कैदी की मौत….!

दुर्ग : सेंट्रल जेल के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में एक कैदी की मौत हो गई है। मृत कैदी का नाम गोपाल उर्फ ठुठवा बताया जा रहा है। 48 साल का ठुठवा तीन महीने से जेल में बंद था। बताया जा रहा है कि उसे अवैध शराब बिक्री के में मामले जेल भेजा गया था।