Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़जाजंगीर चांपा

गतवा के एक ग्रामीण परिवार पर लगा धर्मांतरण का आरोप, मिला जान से मारने की धमकी….!

न्याय को लेकर प्रशासन से लगाई परिजन ने गुहार

जांजगीर चांपा बिर्रा थाना अंतर्गत गतवा का पूरा मामला

जांजगीर चांपा बिर्रा थाना अंतर्गत ग्राम गतवा पर घर में प्रार्थना दुआ कर रहे हैं भोले-भाले ग्रामीण मसीही परिवार को स्थानीय असामाजिकतत्वों ने घर में घुसकर जान से मारने की दी जा रही है धमकी , हिंदू धर्म संगठन से जुड़े हुए हैं लोग, पीड़ित परिवार ने प्रशासन से लगाई गुहार कार्यवाही के लिए किया मांग
दरअसल पूरा मामला
जांजगीर-चांपा जिला थाना बिर्रा अंतर्गत गतवा का है जहां फिर से एक बार कुछ हिन्दू धार्मिक संगठन के असामाजिक तत्वों के द्वारा भोले-भाले ग्रामीण मसीही परिवार को सताने एवं उसके साथ दुर्व्यवहार कर पूजा अर्चना को बंद कराने एक जान से मारने की धमकी और धार्मिक स्वतंत्रता को ठेस पहुंचाने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि बीते दिनों में थाना बिर्रा अंतर्गत गतवा के ग्रामीण एवं कुछ परिवार ने बीते दिनांक 15 फरवरी दोपहर में
रथराम पटेल गत्वा निवासी अपने बीवी बच्चे के साथ मिलकर अपने ही घर में पूजा अर्चना भजन कीर्तन कर रहे थे तभी जबरन जितेश कुमार टिकेश्वर साहू ,देवनारायण साहू ,सुखराम कहरा, मिलन केवट, के साथ लगभग 40 लोग घर में जबरदस्ती घुसकर पूजा अर्चना बंद कराया और गाली गलौज देते हुए दोबारा पूजा अर्चना करने पर जान से मारने की धमकी भी दी। इस बात से भयभीत पीड़ित परिवार ने शाम को ही जाकर थाना बिर्रा में अपना आवेदन देकर कार्यवाही के लिए मांग किया इससे पहले भी एक बार और उन्हीं लोगों के द्वारा जबरन मारपीट को अंजाम दिया गया था

बताई जा रहे हैं कि वह लोग जो जबरन घर में घुसकर धमकी एवं मारपीट करने को कहने वाले लोग हिन्दू धार्मिक संगठन बजरंगदल शिवसेना से जुड़े हुए हैं
और राजनीति और प्रशासन के संरक्षण होने पर उन लोगों के द्वारा
आए दिन मसीही परिवार को सताने वह परेशान करने से कोई बाज नहीं आ रहे हैं।

आपको बता दें कि एक तरफ धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार भारतीय संविधान के आर्टिकल 25 से लिया गया है और और सविधान के अभीव्यक्ति के आजादी भी पूरी तरीके से धार्मिकता को लेकर के छूट प्रदान किया है लिखित है कि कोई भी नागरिक किसी भी धर्म एवं ईश्वर को मानना और स्वीकार कर सकते हैं वहीं दूसरी तरफ कुछ असामाजिक लोगों के द्वारा इस घटना को अंजाम देते ही पूरे मसीह समाज के लोग आक्रोशित नजर आ रहे हैं ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button