Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़
स्कूल से घर लौट रही तीसरी क्लास की मासूम बच्ची आयी ट्रक की चपेट में मौके पर दर्दनाक मौत….!

धमतरी 13 Dec 2021 । आज सुबह स्कूल से घर लौट रही 7 वर्षीय छात्रा सड़क पार करने के दौरान सीमेंट से भरे ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर आगे की जाँच में जुटी हुई हैं ।तथा वहीं मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर निवासी नित्या साहू (7) वर्ष पुत्री मुरली साहू दरभा के गैलेक्सी स्कूल में तीसरी क्लास में पढ़ती थी।
स्कूल के पास ही छात्रा सड़क पार करने के दौरान ट्रक की चपेट में आ गयी जिससे उसकी मौत हो गयी।वहीं इस घटना से परिवार में मातम पसरा हुआ है।तथा छात्र छात्रों मे भय का महौल बना हुआ है।