उप स्वास्थ्य केन्द्र लेन्ध्रा छोटे में कुल 102 लोगों को लगा कोरोना का पहला टीका

क्रांतिकारी शिक्षक संघ की उप प्रांताध्यक्ष पुनि अनंत ने टीका लगवाने लोगों को किया जागरूक
बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने 45 वर्ष से उपर के लोगों को लगाया जा रहा कोविड-19 टीका
कोसीर – कोसीर सेक्टर अंतर्गत उपस्वाथ्य केन्द्र लेंध्रा छोटे में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर 45 वर्ष के ऊपर वाले लोगों को कोविड-19 का टीका लगाने की कवायद तेजी से चल रही है जिसमें महामारी से बचाव हेतु कोसीर से 38, लेन्ध्रा से 30, सारंगढ़ से 4 और रीवांपार से 30, अर्थात आज कुल 102 लोगों का पंजीयन कर उन्हे कोरोना का पहला डोज लगाया गया तथा दूसरा डोज 28 दिनों के बाद लगाया जाएगा । बता दें के आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण को लेकर लोग जागरूक नही दिखाई दे रहे व लोग टीका को लेकर तरह-तरह की भ्रामक व जानकारियों के अभाव में अस्पताल जाने से अब भी बचते हुए नजर आ रहें है जिन्हे कोविड-19 टीकाकरण का महत्व बताना जरूरी है।

जिससे लोग टीकाकरण के प्रति जागरूक होकर कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण में भाग लेकर खुद के साथ परिवार को भी कोरोना से सुरक्षित रख सके। इसी के तहत जागरूकता दिखाते हुए रीवांपार की पढी़ लिखी तेजस्वी नेत्री व क्रांतिकारी शिक्षक संघ महिला प्रकोष्ठ की उप प्रांताध्यक्ष पुनीबाई अनंत ने सभी लोगों से कोविड-19 टीका लगवाने आग्रह करते हुए “कोरोना है मजबूरी, मास्क है जरुरी” का संदेश भी दिया है इस अवसर पर श्याम सुन्दर अनंत, एडवोकेट रमेश अनंत और सरपंच सचिव ने भी अपने गांव की सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करते हुए उप स्वास्थ्य केंद्र लेंध्रा छोटे में गांव के 30 लोगों को आज कोरोना वैक्सीन का पहला डोस लगवाया तथा टीकाकरण अभियान में लोगों को इसी तरह जागरूक करते हुए और भी लोगों को कोविड-19 टीकाकरण लगवाने संकल्पित हुए।