Uncategorized

अनोखा विवाह धरती में था लॉकडाउन तो अपना यह रास्ता…..

तामिलनाडु /मदुरै 24 म ई 2021। कोरोना के कारण कई राज्यों में लॉकडाउन लागू है,ऐसी स्थिति में लोगों को बहुत-सी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के सभी जरूरी काम रूके हुए हैं, फिर चाहे वो बिजनस हो, नौकरी हो या फिर शादियां। लेकिन एक कपल ने लॉकडाउन को अपनी शादी के बीच नहीं आने दिया। कोरोना प्रतिबंधों को देखते हुए कपल ने धरती छोड़कर आसमान में शादी कर डाली। तमिलनाडु में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए 24 मई से 31 तक 7 दिनों के लिए पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है।

यह अनोखी शादी तमिलनाडु के मदुरै में हुई है, कपल ने रिश्तेदारों के साथ विमान में ही शादी रचा डाली। मदुरै के रहने वाले राकेश और दीक्षा ने ए चार्ट्ड हवाई जहाज के अंदर अपनी शादी कराई। इन्होंने एक विमान किराए पर लिया और 130 रिश्तेदारों के साथ आसमान में शादी की। यह शादी दो दिन पहले हुई।

बता दें कि जैसे ही राज्य में एक दिन की छूट की घोषणा हुई उन्होंने अपनी शादी करने की योजना बना ली। कपल ने यह भी दावा किया है कि सभी 130 यात्री उनके रिश्तेदार थे और सभी ने आरटी-पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट जमा कराई थी। इसके बाद ही इन्हें विमान में चढ़ाया गया था।

Back to top button