Uncategorizedक्राइमगरियाबंदछत्तीसगढ़

सालभर पहलें चार बच्चों की मां पड़ोसी के साथ भागीं ,चार दिन पहले पहुंची गाँव और रहने लगी पड़ोसी के साथ…..फिर पति ने उठाया जो कदम ….जानकर आप भी हो जायेंगे हैरान…..

गरियाबंद 16 Aug 2021। जिले में एक दर्दनाक वारदात की खबर से क्षेत्र में दहशत का महौल बना हुआ है।तथा वहीं घटना पहले पति ने अपनी पत्नी की धारदार तलवार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी पत्नी सालभर पहले पड़ोसी के साथ भाग गई थी, जब वापस लौटी, तो तलवार से कनपटी के दोनों ओर वार कर मौत के घाट उतार दिया हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति भागने की फिराक में था, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है।

पूरा मामला राजिम थाना के कुरुसकेरा गांव का है 26 वर्षीय गायत्री तारक की शादी मनोज तारक से हुई थी लेकिन तीन बच्चों की मां गायत्री अपने पति को छोड़कर पड़ोसी मानसचंद के साथ भाग गई सालभर बाद 4 दिन पहले ही वो गांव वापस लौटी थी पड़ोसी मानसचंद के साथ ही पत्नी बनकर रह रही थी पहले पति मनोज को यह बात नागवार गुजरी।

तथा वहीं गुस्से में आकर स्वतंत्रता दिवस की सुबह मनोज अपनी पहली पत्नी के पास पहुंचा, जहां दोनों के बीच विवाद हुआ इतने में ही मनोज ने तलवार से गायत्री की दोनों कनपटी पर वार कर मौत के घाट उतार दिया गायत्री खून से लतपथ बीच गली में ही तड़पती रही उसकी मदद करने गांव का कोई भी व्यक्ति भी सामने नहीं आया उसने मौके-ए-वारदात पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया।

पुलिस ने आरोपी पहले पति मनोज तारक को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तलवार को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है, वही घटना के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।

Back to top button