सारंगढ़ केड़ार में 15 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ एक युवक गिरफ्तार दूसरा फरार……

सारंगढ़ 10 jun 2021 । थाना केडार अंतर्गत भ्रमण लघु अधिनियम की कार्यवाही हेतु ग्राम नावागांव,खोखसीपाली,लिमगांव,सोढाडीह,हलधरपाली तरफ रवाना हुआ था की ग्राम लिमगांव में जरीये मुखबीर सूचना मिला कि दो व्यक्ति अवैध रूप से शराब लेकर ग्राम हलधरपाली से खोखसीपाली की ओर ले जा रहा है कि सूचना पर ग्राम हलधरपाली के नहर पुल के पास जाकर दो व्यक्ति को रेड किया एक व्यक्ति शराब को छोडकर भाग गया एक व्यक्ति को पकडे पुछताछ किये जो अपना नाम गंगा राम नारंग एवं भागने वाले का नाम मोतीलाल सांवरा ऊर्फ गुण्डा पिता रोहित साकिन हलधरपाली थाना केडार का होना बताये एवं शराब को गुण्डा का होना बताया गंगा राम के कब्जे से कच्ची महुआ शराब मिलने पर गिरफ्तार किया गया।अपराध क्रमांक 50/21 धारा 34(2) 59(क) आबकारी एक्टअधिनियम की कार्यवाही की गई।
मुखबीर के बताये हुलिया दो व्यक्ति को रेड किया एक व्यक्ति शराब को छोडकर भाग गया एक व्यक्ति को पकडे पुछताछ किये जो अपना नाम गंगा राम नारंग पिता छुनकु नारंग उम्र 36 वर्ष साकिन हलरपाली थाना केडार जिला रायगढ एवं भागने वाले का नाम मोतीलाल सांवरा ऊर्फ गुण्डा पिता रोहित साकिन हलधरपाली थाना केडार का निवासी होना बताया पुछताछ करने पर शराब को मोतीलाल सांवर ऊर्फ गुण्डा का होना बताये एवं गुण्डा के कहने पर शराब को ले जाना बताया गंगाराम से दो सफेद रंग की प्लास्टिक थैला अंदर से 1. एक हरा रंग एवं एक पीला रंग की 05- 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा 10 लीटर कच्ची महुआ शराब 2. एक सफेद रंग की 05 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक जरिकेन में भरा 05 लीटर कच्ची महुआ 15 लीटर महुआ शराब किमती 1,500 रूपये को जप्त कर गिरफ्तार किया गया। अपराध कायम कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।