Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़ पुलिस
● 15 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, पुलिस की कार्रवाई….

*रायगढ़* 13 Dec 2021। आज दिनांक 13/12/2021 को कोतवाली पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर पंचधारी से चांदमारी की ओर बैग में शराब लेकर जा रहे आरोपी को बिजली आफिस के पास पकड़ा गया है । आरोपी के बैग से एक प्लास्टिक पारदर्शी पन्नी में रखा हुआ 15 लीटर महुआ शराब कीमती 3000 रूपये की जप्ती की गई है । आरोपी अर्जुन जाटवर पिता टेटकु राम जाटवर उम्र 50 साल निवासी पूंछापारा इंदिरा नगर रायगढ थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ के विरूद्ध धारा धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है
।