20 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा गया आरोपी गया जेल…

● अवैध शराब प्रतिबंधित करने #घरघोड़ा पुलिस लगातार कर रही कार्रवाई…
*रायगढ़* 8 Dec 2021। थाना घरघोड़ा क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब परिवहन तथा बिक्री पर रोक लगाने एवं अवैध शराब के कारोबार में संलिप्त आरोपियों पर कार्यवाही करने पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना दिशा निर्देशन तथा एडिशनल एसपी लखन पटले के मार्गदर्शन पर जिले में लगातार कार्यवाहियां की जा रही है । एसडीओपी धरमजयगढ़ श्री दीपक मिश्रा द्वारा धरमजयगढ़ अनुविभाग के थाना, चौकी प्रभारियों को मुखबिर लगाकर तथा आमजनों को जुआ-सट्टा एवं अवैध शराब की सूचना देने प्रेरित कर कार्रवाही करने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में दिनांक 06.12.2021 को मुखबिर द्वारा सूचना दिया गया कि एक व्यक्ति छर्राटांगर की ओर से महुआ शराब बिक्री के लिए पैदल बैहामुडा की ओर लेकर आ रहा है ।
तत्काल पुलिस टीम शराब रेड कार्रवाही करने रवाना हुई जिनके द्वारा पंडरीपानी बैहामुडा पास छर्राटांगर जंगल रास्ता में आरोपी कमलेश राठिया पिता कीर्तन राठिया निवासी. बैहामुडा थाना घरघोड़ा को पैदल एक बोरी में शराब लेकर आते हुए पकड़े जिसके पास एक प्लास्टिक बोरी में 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया गया । आरोपी के विरूद्ध थाना घरघोड़ा में धारा 34(2), 59(क) आबकारी अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है । कार्यवाही में निरीक्षक अमित सिंह थाना प्रभारी घरघोड़ा, उपनिरीक्षक एडमोन खेस, सहायक उपनिरीक्षक चंदनसिंह नेताम, आरक्षक नंदु पैंकरा, नरेन्द्र पैंकरा, बीरबल भगत, विरेन्द्र भगत, भानु चंद्रा, संजु टोप्पो की महत्वपूर्ण भूमिका रही है
।