चोरी की टी.वी., सायकल, गैस सिलेण्डर के साथ पकड़ा गया आरोपी भेजा गया जेल…

*रायगढ़* । आज दिनांक 02/12/2021 को जूटमिल क्षेत्र के राजीव गांधी कृष्णानगर में जूटमिल पुलिस द्वारा चोरी की सायकल, टीवी, गैस सिलेण्डर व बर्तन छिपाकर रखे आरोपी को पकड़ा गया है । आरोपी कुछ लोगों से चोरी का सामान बेचने का सौदा तय कर रहा था, पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपी पकड़ गया । आज सुबह चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू को मुखबिर से सूचना मिला की राजीव गांधी कृष्णा नगर में एक व्यक्ति चोरी का सामान बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहा है ।

सूचना पर जूटमिल पेट्रोलिंग स्टॉफ राजीव गांधी कृष्णानगर जाकर संदेही विनोद यादव को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ किया गया । पूछताछ में विनोद यादव द्वारा सराईभदर क्षेत्र से टीवी, सायकल, गैस सिलेण्डर आदि सामान चोरी कर घर में छिपाकर रखना बताया । आरोपी के निशानदेही पर (1) एक नीला रंग का ब्रिज साइकल (2) सलोरा कंपनी का टीवी 28 इंच (3) अकाई कंपनी का एलइडी टीवी (4) एलजी कंपनी का TV (5) 06 नग गैस सिलेंडर (6) बर्तन कांशा पीतल का हण्डा, लोटा, परात कुल कीमत करीब 35,000 रूपये का जप्त किया गया है ।

आरोपी विनोद यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 48 वर्ष निवासी राजीव गांधी कृष्णा नगर चौकी जूटमिल पर चौकी जूटमिल पर धारा 41(1+4)CrPC/379 IPC के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में उप निरीक्षक रामस्वरूप नेताम, आरक्षक बनारसी सिदार, सत्या यादव की अहम भूमिका रही है ।