
रायगढ़
● दर्जनों बोरी महुआ पास का नष्टीकरण, 20 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त…
रायगढ़ 2 Oct 2021 ।
चौकी प्रभारी कनकबीरा उप निरीक्षक एमडी जायसवाल के नेतृत्व में दिनांक 01/10/2021 को कोर्रापानी जंगल में महुआ शराब बनाने के सूचना पर रेड कार्रवाई किया गया, पुलिस आरोपी को जंगल भीतर से शराब बनाकर लाते हुये पकड़ी, जिससे पूछताछ बाद शराब बनाने के ठिकाने पर पहुंची, जहां रखे शराब बनाने रखे हुये करीब 18 बोरी महुआ पास का नष्टीकरण किया गया है । आरोपी पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है । जानकारी के अनुसार दिनांक 01/10/2021 को मुखबिर से चौकी प्रभारी कनकबीरा एमडी जायसवाल को सूचना मिली कि *कोर्रापानी जंगल* में अवैध रूप से महुआ शराब बनाया जा रहा है । चौकी प्रभारी द्वारा सहायक उप निरीक्षक पी.के. चन्द्रा, प्रधान आरक्षक सहदेव सिंह चौहान, आरक्षक मुकेश साहू, गुलशन चौधरी, सूर्य प्रकाश भगत एवं भुनेश्वर सिदार के साथ शराब रेड कार्यवाही करने रवाना हुये । कोर्रापानी जंगल रास्ते पर एक व्यक्ति शराब लाता हुआ मिला जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम *उत्तरा बरिहा पिता गोपाल बरिहा उम्र 50 साल साकिन कोर्रापानी चौकी कनकबीरा थाना सारंगढ* बताया आरोपी से शराब के संबंध में कड़ी पूछताछ करने पर शराब बनाने वाले स्थान पर ले गया, जहां महुआ शराब बनाने के लिए रखा हुआ महुआ पास का नष्टीकरण किया गया है । आरोपी से 15 लीटर क्षमता वाली जरीकेन भरा हुआ 15 लीटर एवं 05 लीटर क्षमता वाली जरीकेन में भरा 05 लीटर कुल *20 लीटर महुआ शराब कीमती 2,000 रूपये* का जप्त किया गया है । आरोपी पर धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा ग
या है ।