
रायगढ़
● कंवलाझर सारंगढ़ के पास शराब परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी, भेजा गया रिमांड पर…..
रायगढ़ 3 Oct 2021। थाना प्रभारी सारंगढ निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में दिनांक 02/10/2021 को सारंगढ़ स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर कंवलाझर के पास अवैध रूप से शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकड़ा गया है । आरोपी से 20 लीटर महुआ शराब की बरामदगी हुई, आरोपी पर आबकारी एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है । थाना प्रभारी सारंगढ़ थाने के विवेचकों एवं बीट आरक्षकों को अवैध शराब पर कार्यवाही करने मुखबिर लगाकर सूचनाएं प्राप्त करने निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में *दिनांक 02.10.2021* को ग्राम कंवलाझर में अवैध शराब परिवहन की सूचना पर सारंगढ़ थाने से स्टाफ शराब रेड कार्यवाही करने रवाना हुई । पुलिस पार्टी ग्राम *कंवलाझर गौशाला के पास* पहुंचकर मुखबिर के बताए स्थान पर घेराबंदी कर आरोपी का इंतजार किया गया थोड़ी देर बाद मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति एक प्लास्टिक की बोरी को अपने कंधे में लेकर पैदल कंवलाझर तरफ से आते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़़ा गया पूछताछ पर व्यक्ति अपना नाम *कार्तिकेश्वर मैत्री उर्फ पप्पू पिता रायसिंह उर्फ रामसिंह उम्र 32 वर्ष साकिन आमाकोनी थाना सारंगढ* जिसके कंधे पर रखा प्लास्टिक बोरी को उतारवा कर चेक करने उसमें 10-10 लीटर क्षमता वाली प्लस्टिक जरिकेन भरा करीब *20 लीटर महुआ शराब कीमती करीब ₹2,000* बरामद हुआ, जिसकी जप्ती कर आरोपी के विरूद्ध थाना सारंगढ़ में धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है । प्रभारी सारंगढ़ निरीक्षक अमित शुक्ला के निर्देशन पर कार्यवाही में प्रधान आरक्षक टीकाराम खटकर आरक्षक कृष्णा महंत, विरेन्द्र ठाकुर की अहम भूमिका रही है।