पीएम फसल बीमा योजना के तहत किसानों को ठगने वाले बीमा कंपनियों पर होगी कार्यवाही…!

महाराष्ट्र 26 nov 2021 । पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसलों का बीमा करने वाली कंपनियों के प्रति महाराष्ट्र सरकार ने सख्त रूख अपनाते हुए उन पर शक्त कार्यवाही करनें के निर्देश दिये हैं। तो वहीं अब फसल बीमा के नाम पर किसानों से ठगी करने वाली बीमा कंपनियों पर कार्रवाई होगी और उनके खिलाफ धोखाधड़ी का मामला भी दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा बैंकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि सरकारी की ओर से विभिन्न योजनाओं के तहत दिए जाने वाले पैसे को नहीं रोके और न ही उस पैसे को ऋण खाते में जमा किया जाए।
बता दें कि अभी बीते दिन उप मुख्यमंत्री कार्यालय के कमेटी हॉल में पवार की अध्यक्षता में सोयाबीन-कपास उत्पादकों के विभिन्न मुद्दों को लेकर बैठक हुई, इसी दौरान उन्होंने फर्जी रिकॉर्ड बनाकर किसानों को ठगने वाली फसल बीमा कंपनियों के खिलाफ तत्काल मामला दर्ज करने के निर्देश दिए।