Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़

शादी के कुछ महिने बाद ही पत्नी की मौत ,सदमें रहता था पति दाह संस्कार हुए स्थल पर पुलिस कांस्टेबल ने लगाई फांसी…क्षेत्र में फैला सनसनी….

बालोद 11 Aug 2021।खुशहाल ज़िन्दगी का सपना संजोये एक पुलिस कांस्टेबल की दुनिया तब उजड़ गई जब शादी के कुछ ही माह के भीतर पत्नी ने उसे अलविदा कह दिया पत्नी की मौत के बाद एक माह में भी सदमे से उबर नहीं पाया और पत्नी के दाह संस्कार स्थल पर जाकर फांसी पर झूल गया।

घटना बालोद थानाक्षेत्र के टेकापार गांव का है, जहां पुलिस कांस्टेबल मनीष नेताम ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली 30 वर्षीय मनीष पेशे से आरक्षक था जो धमतरी जिले के बोरई थाने में पदस्थ था। घटना की जानकारी तब हुई जब कुछ लोग नदी की ओर गए थे जहां एक पेड़ पर रस्सी के सहारे मनीष का लटका हुआ शव मिला तब पुलिस को सूचना दी गई और मौके पर पुलिस पहुँचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

15 दिन पहले हुई थी पत्नी की मौत

मिली जानकारी के अनुसार मृतक मनीष नेताम की शादी जून माह में हेमलता नेताम के साथ हुई थी, ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार 15 दिन पहले 25 जुलाई को घर का काम करने के दौरान अचानक उसकी पत्नी जमीन पर गिर गई और अस्पताल ले जाने से पहले उसकी मौत हुई थी बताया जा रहा है कि पत्नी की मौत के बाद से आरक्षक मनीष काफी सदमे में रहता था और अपनी पत्नी के दाह संस्कार स्थल पर जाकर रोता रहता था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button