चाय पीने से बच्ची समेत एक ही परिवार के चार लोग गंम्भीर आखिर क्या थी वजह पढ़िए पूरी खबर….

बिलासपुर 11 मई 2021। मंगलवार बिल्हा थाना क्षेत्र में जहरीली चाय पीने से बच्ची समेत एक ही परिवार के 4 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गए। बताया जा रहा है चाय बनाते समय बर्तन में छिपकली गिरने के कारण ऐसा हुआ है। सूचना मिलने पर पहुंची डायल-112 की टीम ने सभी को बिल्हा के मातृ शिशु अस्पताल में एडमिट कराया है। जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम अटर्रा निवासी खेलवन सुनवानी की बहू श्याम कुमारी (24) मंगलवार को चाय बना रही थी। इसी दौरान तेज हवा चलने लगी और आंधी-तुफान आ गई। इसके कारण बिजली गुल हो गई। इसी समय एक छिपकली चाय के बर्तन में गिर गई। इसका पता श्याम कुमारी को नहीं लगा और उसने चाय परिवार के सदस्यों को पीने के लिए दे दी।
सभी को उल्टी होना शुरू हुई तो घटना का पता चला
चाय पीने के कुछ देर बाद ही परिवार के लोगों को उल्टियां होनी शुरू हो गई। सबकी तबीयत अचानक से बिगड़ी तो शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। वहां उन्होंने देखा कि चाय के बर्तन में छिपकली गिरी पड़ी है। इसके बाद परिजनों ने Police को सूचना दी तो उन्होंने खेलवन सुनवानी, उसके बेटे देवदास सुमानी, बहू श्याम कुमारी और पोती दीपा को अस्पताल में एडमिट कराया।