शादी के बाद पति करने लगा ये काम महिला कि शिकायत पर हुआ एफआईआर दर्ज…

रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना अन्तर्गत आने वाले ग्राम राजपुर में रहने वाली श्रीमती रंजीता चौहान पिता स्व. धरनीधर चौहान स्थायी निवासी पतरापाली पूर्व कोतरलिया द्वारा दिनांक 10.01.2022 को थाना तमनार में लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि वर्ष 2013 में इसकी शादी सामाजिक रीति रिवाज से ग्राम गोढी थाना तमनार के सुनील चौहान पिता गजाधर प्रसाद चौहान से हुई थी । शादी के बाद पति प्रताडित करने लगा और दिसम्बर 2020 को मारपीट कर घर से भगा दिया । वर्ष 2020 में इसके हुण्डई क्रेटा कार को इसका पति अपने मामा उमेश कुमार चौहान निवासी किरोडीमल नगर रायगढ के पास गिरवी रखा दिया जिसके द्वारा कार का फाईनेन्स किस्ती नहीं पटा रहा है और ना ही गाडी इसे दे रहे हैं । बैंक से किस्त पटाने का दबाव आया तो अपने पति के निवास गोढी गई जहां पति गाली गलौच कर भगा दिया । महिला के लिखित आवेदन पत्र पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 498-ए,407,506,34 IPC का अपराध दर्ज कर वि
वेचना में लिया गया है ।