Uncategorizedछत्तीसगढ़रायगढ़

रायगढ़ / शिव जी की पूजा अर्चना कर जीभ काटकर शिवलिंग पर किया अर्पित…क्षेत्र में मचा हड़कंप….

रायगढ़ 28 july 2021। रायगढ़ जिले के पुसौर तहसील के लोहरसिंह गांव निवासी डोल नारायण नायक भाजपा के कोड़ातराई मंडल अध्यक्ष हैं। उनकी मां पदि्मनी नायक (60) पत्नी सुंदरलाल नायक सावन के पहले सोमवार पर तड़के करीब 3 बजे गांव में ही स्थित शिव मंदिर में पहुंची। थोड़ी देर पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर अर्पित कर दी। परिजन जब मंदिर में पहुंचे तो इस बात का पता चला। इसके बाद खबर सब जगह फैल गई।और सनसनी फैल गई हैं।आस पास के लोगों का दर्शन करने के लिए भीड़ उमड़ रही हैं।

Back to top button