Uncategorizedछत्तीसगढ़सारंगढ़
अजा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुर्रे ने सारंगढ़ नगर मंडल अध्यक्ष लक्ष्मण लहरे के कार्यकारिणी कि घोषणा किया, दिलीप टंडन बने महामंत्री

सारंगढ़ 8 jun 2021 । नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित तिवारी (रिंकू) ने सभी मोर्चा एवम् प्रकोष्ठ की टीम तैयार करने की योजना बना ली है, जिसके अगली कड़ी में आज सारंगढ़ नगर मंडल के अनुसूचित जाति मोर्चा की जंबो कार्यकारिणी की घोषणा की गई है।

दिलीप टंडन बने महामंत्री
आज घोषित कार्यकारिणी में विशालपुर निवासी दिलीप टंडन, एवम् श्रीमती मंजू चौहान को महामंत्री बनाया गया है।
देखें लिस्ट

