newsUncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायगढ़

विधि के साथ संघर्षरत बालक पर नाबालिग के शारीरिक शोषण का आरोप….

#तमनार पुलिस आरोपित को दुष्कर्म, पोस्को एक्ट के आरोप में भेजा गया किशोर न्यायालय

*रायगढ़*12 nov 2021 । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर नाबालिग से दुष्कर्म के रिपोर्ट के तत्काल बाद #तमनार पुलिस द्वारा आरोपित *विधि के साथ संघर्षरत बालक* को अभिरक्षा में लेकर किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ के समक्ष पेश किया गया है । पीड़िता दिनांक 11/11/2021 को अपने परिजनों के साथ थाना तमनार आकर थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक एल.पी. पटेल को थानाक्षेत्र का एक किशोर बालक प्रेम प्रसंग बनाकर पिछले एक वर्ष से शारीरिक शोषण करना बताई । थाना प्रभारी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए बालिका का महिला पुलिस अधिकारी के पास एफआईआर कराया गया । बालिका बताई कि आरोपित किशोर के साथ पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग है, आरोपित इसे शादी करने का विश्वास देकर शारीरिक संबंध बनाता था । बालिका बताई कि दोनों के घरवालों को दोनों के मिलने जुलने की जानकारी हुई तो लड़के के घरवाले लड़के को घर से कहीं भगा दिये और कहने लगे कि लडका घर छोड़कर भाग गया है । लड़के के घरवाले केवल लड़की को कसूरवार ठहरा रहे हैं ।

लडके से मोबाइल पर संपर्क होने पर लड़की के घरवाले शादी करने को बोले तो आरोपित शादी से साफ इंकार कर दिया, जिसके बाद परिवार में सलाह मशवीरा कर बालिका द्वारा थाना तमनार में रिपोर्ट दर्ज कराया गया, रिपोर्ट पर आरोपित विधि के साथ संघर्षरत बालक पर धारा 376 भादवि 4,8 पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया । थाना प्रभारी तमनार द्वारा आरोपित के छिपने के सम्भावित स्थानों पर दबिश देकर आरोपित को अभिरक्षा में लिया गया, जिसे आज किशोर न्याय बोर्ड रायगढ़ में भेजा गया है

Back to top button