Uncategorizedछत्तीसगढ़
अवैध महुआ शराब परिवहन करते एक आरोपी गिरफ्तार

पूंजीपथरा 17 म ई 2021। लॉकडॉउन में नशे के सौदागर रंजीत गुप्ता पिता मिश्री गुप्ता उम्र 34वर्ष निवासी पूंजीपथरा बस्ती द्वारा अपने आई10 कार CG13UC9802 में रख कर सन की बोरी में प्लास्टिक की पाऊच में 65 लीटर अवैध कच्ची महुवा शराब बिक्री करने हेतु परिवहन कर रहा था।

जिसे मुखबीर सूचना पर दिनांक15.05.2021को पूंजीपथरा थाना प्रभारी के के सिंह के टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा गया नशे के सौदागर के कब्जे से 65 लीटर महुवा शराब व आई10कारCH13UC9802को जप्त कर आरोपी रंजित गुप्ता को गिरफ़्तार कर रिमांड पर भेजी गई है।
