Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़
सारंगढ़ /कनकबीरा क्षेत्र में लोहे का कत्ता लेकर घुम रहे युवक गिरफ्तार….

रायगढ़ 24 Aug 2021 । आज दिनांक 24.08.2021 को पुलिस चौकी कनकबीरा प्रभारी उप निरीक्षक एम.डी. जायसवाल हमराह स्टाफ के साथ जुआ, सट्टा, अवैध शराब की कार्रवाई के लिये ग्राम भ्रमण पर रवाना हुये थे, जिन्हें मुखबिर द्वारा *सालर मेन रोड़ पर* एक व्यक्ति लोहे कत्ता लेकर संदिग्ध अवस्था में घूमते देखे जाने की सूचना दिया गया ।

चौकी प्रभारी अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे, जहां ग्राम सालर बरनहा पारा का बैजनाथ पिता गनेशराम बरिहा 30 साल को हाथ में लोहे का कत्ता लेकर घुमते हुये मिला जिसे पकड़कर चौकी लाये । आरोपी पर 25 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है ।