कलाकार “रायगढ़ राजा” को जान का खतरा, पुलिस अधीक्षक से की सुरक्षा की मांग…पढ़िए पूरी खबर…!

🎯 पूर्व रंजिश को लेकर छत्तीसगढ़ी एलबम कलाकार “रायगढ़ राजा” के हीरो पर हुआ जानलेवा हमला…विधि सम्मत कार्रवाई न होने से असंतुष्ट पीड़ित कलाकार ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार…!
रायगढ़ 18 nov 2021 । छत्तीसगढ़ी एल्बम के उभरते कलाकार रायगढ़ राजा के हीरो शशिकांत मानिकपुर पर पूर्व रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है. जिसकी शिकायत घरघोड़ा थाने में की गई थी किंतु विधि सम्मत कार्रवाई न होने से असंतुष्ट पीड़ित कलाकार ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपियों से सुरक्षा की मांग की गई है!

🎯 आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला….
पीड़ित कलाकार रायगढ़ राजा ने पुलिस अधीक्षक को दिए आवेदन में उल्लेख किया है कि मै शशीकान्त मानिकपुरी उम्र 23 वर्ष निवासी बरोद जिला रायगढ़ का निवासी हूँ। मैं शुं प्रसिद्ध कलाकार हु” एवं छत्तीगढी म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री में कार्यरत हूँ, तथा बहुत से प्रसिद्ध एलबम कर चुका हूँ। मैं दिनांक 15/11/201 को भिलाई से रायगढ़ आकर रुका था, तथा 16/11/2024 को बस से रायगढ़ से घरघोड़ा गया तथा मोटर साईकिल से अपने मित्रों के साथ कारगिल चौक के आगे मेरे साथ, घरघोड़ा के बाबी सारथी, रोहन एवं अन्य साथी जो कि पहले भी रंजीश पूर्वक मारने के इरादे से हमला कर चुके थे, जिसकी शिकायत पूर्व में, घरघोड़ा थाना में की गई थी जिसकी न तो (पावती दी गई, न ही कोई कार्यवाही की गई थी जिसके कारण आरोदियों की हिम्मत बढ़ते चली गई, और फिर पुनः 16/11/204 को समय 12:30 p.m. पे मेरे साथ और मेरे मित्रों संदीप, चमनदास के साथ, आरोपी बाबी सारथी, रोहन एवं अन्य साथियों के द्वारा जान से मारने ‘की नियत से हम पर जानलेवा हमला कर मेरे सर पे लोहे के राड से और पंच से हमला कर दिए, एवं अस्लील गली गलोच करने लगे इस घातक हमले से मैं लहुलुहान होकर बेहोश हो गया। संभवतः मुझे मृत समझकर आरोपीगण मुझे वहीं छोड़ कर चले गए! काफी देर बाद जब मुझे होश आया तो मैंने खुद को बहुत ज्यादा लहूलुहान पाया और मेरे सिर से लगातार खून गिर रहा था और मेरे गर्दन में सूजन के साथ रक्त के धब्बे जम चुके थे. इतने में मेरे मित्र संदीप और चमन दास जो की पूरी घटना के प्रत्यक्षदर्शी थे उन्होंने बताया कि तुम्हारी बेहोशी की हालत में तुम्हारी जेब से रुपए भी निकाले हैं. अतः मेरे द्वारा पर्स जांच करने पर 1200 रुपए गायब हो चुके थे. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर मौखिक जानकारी मैंने घरघोड़ा थाने में की लेकिन f.i.r. में सही एवं पूर्ण घटना का उल्लेख नहीं किया गया है और ना ही विधि सम्मत कार्रवाई की गई.अपितु मेडिकल जांच रिपोर्ट एक्स-रे के लिए कोई भी पुलिस कर्मचारी साथ नहीं गया! इस पूर्ण घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की कॉल रिकॉर्डिंग जिसमें वह यह स्वीकार कर रहे हैं कि यह घटना उनके द्वारा ही किया गया है. जिसकी रिकॉर्डिंग मेरे पास उपलब्ध एवं सुरक्षित है. जिसे घरघोड़ा थाने में बताने पर अनदेखा कर दिया गया है!

आगे पीड़ित कलाकार ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए लिखा है कि आरोपीगणों द्वारा पूर्व रंजिश रखते हुए दोबारा प्राणघातक हमला किया गया हैं. उपरोक्त मामले की गंभीरता को संज्ञान में लेकर घटना कारित करने वाले आरोपियों पर विधि सम्मत कार्यवाही करने तथा आरोपियों से मुझे जान का खतरा बना हुआ है, मुझे सुरक्षा प्रदान की जावे!
बहरहाल संवेदनशील पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीड़ित कलाकार को कार्यवाही का आश्वासन देते हुए तत्काल आवेदन पर मार्क कर घरघोड़ा पुलिस को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है!