Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़रायपुर
CG एटीएम में घुसकर चोरी का प्रयास ,तोड़फोड़ कर चोर हुआ फरार……..

रायपुर 25 jun 2021 । छत्तीसगढ़ के राजधानी रायपुर में एक बार फिर एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ करने का मामला प्रकाश में आया है।
तो वहीं घटना आज़ाद चौक थाना क्षेत्र के विवेकानंद आश्रम स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ और चोरी के प्रयास का जहां बैंक मैनेजर सुरेंद्र प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। बैंक मैनेजर ने बताया कि घटना देर रात तकरीबन 2 बजे की है जब अज्ञात चोर एटीएम में घुसकर तोड़फोड़ किया और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़कर भाग निकला। फिलहाल एटीएम में रकम पूरी तरह सुरक्षित है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है व अज्ञात आरोपी की तलाश कर रही है। तो वहीं कैश को निकाल नहीं पाने की वजह से ही चोर वहां से भाग निकलने की बात कही जा रही है।