Uncategorizedधरमजयगढ़

छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले ने की एक से बढ़कर एक कार्यवाही।

विनोद पटेल

धरमजयगढ़:- इनदिनों हो रही छाल थाना प्रभारी द्वारा लगातार कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प से मच चुका है गलत काम करने वालो के मन मे अब छाल थाना प्रभारी विवेक पाटले द्वारा किये जा रहे जुआ -सट्टा, अवैध डीजल की खरीदी बिक्री, कोविड19 का उलंघन जैसे कार्यवाही को देखते हुए दोनम्बरी काम करने वाले अब अपना काम रोक दिए है।

आपको बता दे कि हालहि में लात खदान के पास टिकेश्वर प्रसाद यादव पिता महादेव प्रसाद उम्र 31 वर्ष को रंगेहाथ सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा मौके से 560रुपये नगद जप्त किया गया जिसपर 84/2021 धारा 4(क) के तहत कार्यवाही की गई। वही रात्रि लगभग 10 बजे मुखबीर की सूचना पर छाल थाना प्रभारी व उनके टीम द्वारा ग्राम मुनुन्द में चन्द्रमणि सिंह राजपूत पिता श्रीकांत सिंह उम्र 26 वर्ष जाकर दबिश दी गयी जंहा उनके घर से 110 लीटर डीजल कीमत 9790 रुपये जप्त किया गया जिसके बाद चन्द्रमणि राजपूत द्वारा कोई वैध कागज नही दिखाए जाने पर 86/2021 धारा 285 अपराध पंजीबद्ध कार्यवाही किया गया । कोविड 19 कोरोना महामारी के तहत बोजिया ईट भट्ठा में मजदूरों को इकट्ठा कर बिना मास्क व शोसल डिस्टेंस का पालन करवाये बिना कार्य करवाया जा रहा था जंहा ईट भट्ठा संचालक श्याम दास महंत पिता बोधराम महंत पर 85/2021 धारा 269, 270 के तहत कार्यवाही किया गया।

Back to top button