Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़दुर्ग

सनकी पिता ने अपनी मासूम बच्ची को किया आग के हवाले कारण जान आप भी हो जायेंगे हैरान……

दुर्ग 4 sep 2021 । रिश्ता हुआ शर्मशार तो वहीं कलयुगी एक पिता ने अपनी मासूम बेटी को जिंदा जलाकर मारने की कोशिश की है। दुर्ग जिले के पोटियाकला का यह पूरा मामला है।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।तथा वहां मासूम बच्ची के माँ की शिकायत पर पुलगांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।

तो प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी तीरथ पटेल का अपनी पत्नी से विवाद कर उसे पीट रहा था ये सब देख मासूम बेटी ने पिता को मारपीट करने से रोका था। वहीं बेटी का टोकना सनकी पिता को इतना बुरा लगा कि जान से मारने के लिए मासूम को आग के हवाले कर दिया।

इस दौरान उसकी मां ने मासूम को बचाया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। डॉक्टरों के अनुसार बच्ची आग से 70 प्रतिशत झुलस गई है। मामले की सूचना पर पुलगांव थाना पुलिस ने आरोपी तीरथ पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।और मामले को गंभीरता से जाँच कर रही हैं।

Back to top button