भारत स्काउट गाइड रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा साइंस कॉलेज में दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन….

भारत स्काउट एवं गाइड रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा साइंस कॉलेज कन्या छात्रावास बिलासपुर । में 20 से 24 सितंबर 2023 तक 5 दिवसीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर का आयोजन हो रहा है। राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी ने सभी प्रतिभागियों को दिया बधाई एवं शुभकामनाएं।
कहां सभी प्रतिभागी परीक्षा में सफल होकर राज भवन माननीय महामहिम राज्यपाल के कर कमल से प्रमाण पत्र लेते हुए आशीर्वाद प्राप्त करें। और राष्ट्रपति अवार्ड की तैयारी करें। आपके सहयोग के लिए राज्य मुख्यालय भारत स्काउट गाइड रायपुर छत्तीसगढ़ सदैव आपके साथ हैं।
वहीं शिविर संचालक श्री सी एल चंद्राकर ने। मीडिया को जानकारी देते हुए बताया। कि भारत स्काउट एवं गाइड रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा। राज्य स्तरीय राज्य पुरस्कार जांच शिविर। दिनांक 20 से 24 सितंबर 2023 तक। स्थान साइंस कॉलेज कन्या छात्रावास बिलासपुर में आयोजित हैं। इस शिविर में बिलासपुर, बेमेतरा ,धमतरी, महासमुंद ,जांजगीर चंपा राजनांदगांव, कोरबा, नवीन जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ व कवर्धा जिला से 115 स्काउट,। 13 रोवर। 6 प्रभारी।एवं संचालक मंडल सहित 144 सदस्य सम्मिलित हुए है।
वही स्काउट विभाग के मुख्य परीक्षक श्री गोपाल राम वर्मा। एवं रोवर विभाग के मुख्य परीक्षक श्री भूपेंद्र शर्मा । ने राज्य मुख्य आयुक्त श्री विनोद सेवन लाल चंद्राकार जी एवं राज्य सचिव श्री कैलाश सोनी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
