Uncategorizedधरमजयगढ़

भारतीय युवा मोर्चा मण्डल धरमजयगढ़ ने लिखा धरमजयगढ़ डाइट को अन्यत्र ना ले जाने हेतु पत्र, धरमजयगढ़ की पहचान, हम इसे कहीं नहीं जाने देंगे-अध्यक्ष शशि पटेल

विनोद पटेल

धरमजयगढ़ में इन दिनों धरमजयगढ़ डाइट जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान को धर्मजयगढ़ से अन्यत्र ले जाने हेतु चर्चा काफ ी जोरों से चल रहा है। यह प्रशिक्षण संस्थान 1954 से धरमजयगढ़ में ही संचालित हो रहा है हजारों छात्र-छात्राएं प्रशिक्षणार्थी यहां से प्रशिक्षण प्राप्त कर शिक्षक बनते हैं। धर्मजयगढ़ के लिए यहां काफी गौरव की बात है कि हमारे क्षेत्र में यहां के मूल आदिवासी एवं स्थानीय छात्र-छात्राएं यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं परंतु वर्तमान में इसे अन्य स्थान पर ले जाने की बात सुनकर यहां की आम जनता एवं स्थानीय छात्र-छात्राएं आंतरिक रुप से काफ ी आहत हुए हैं। ऐसे में धर्मजयगढ़ के भारतीय युवा मोर्चा मण्डल धरमजयगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष शशि पटेल ने पत्र के माध्यम से कलेक्टर एवं राज्यपाल के नाम पत्र लिखकर उनसे निवेदन किया है कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को धरमजयगढ़ में यथावत संचालित होने दें ताकि यहां के छात्र-छात्राएं एवं प्रशिक्षणार्थी का भविष्य काफ ी उज्जवल हो। यहां के कई छात्र-छात्राओं की आर्थिक स्थिति भी उतनी संपन्न नहीं है कि वह बाहर रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करें। विदित हो कि रायगढ़ में पूर्व से ही लगभग 5-6 प्रशिक्षण संस्थान पहले से ही मौजूद हैं ऐसे में धरमजयगढ़ में इस डाइट को रहने देना ही उचित होगा। शशी पटेल ने कहा की उन्होंने इस विषय पर स्थानीय के लोगो से भी चर्चा की थी जिस पर धरमजयगढ़ ,लैलुगा,घरघोड़ा,खरसिया, तमनार ने उन्हें आश्वस्त किया कि धरमजयगढ़ से यह डाइट कहीं और नहीं जाने देने की बात कही। भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल धरमजयगढ़ के अध्यक्ष शशि पटेल ने कहा हम हर संभव प्रयास करेंगे कि हमारा यह संस्थान धर्मजयगढ़ से बाहर ना जाए साथ ही यदि इसके लिए हमें साथियों के साथ सड़कों पर उतरना पड़े तो उसके लिए भी हम सभी भारतीय जनता युवा मोर्चा मण्डल धरमजयगढ़ साथी तैयार रहेंगे।

Back to top button