Uncategorizedक्राइमछत्तीसगढ़सारंगढ़

कटंगी नाला में अवैध उत्खनन कर रहे चार पोकलेन जप्त सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक की बड़ी कार्यवाही…।


खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने भी तीन गाड़ियों को किया जप्त


सारंगढ़ । तहसील क्षेत्र के ग्राम कटंगपाली में एक बार फिर माइनिंग विभाग की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली है । जहाँ सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने रात के अंधेरे में डोलोमाइट का अवैध खनन कर रहे चार-चार पोकलेन मशीन को जप्त किया है , जिससे खनन माफियाओं में भय का माहौल बना हुआ है । आज तक ना तो रायगढ़ जिले के कोई अधिकारी इतनी बड़ी कार्यवाही किए हैं और शायद ही कर पाएंगे । यहां तो सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक का अवैध खनन पर कार्यवाही अभियान चलता है । ए बारीक का बयान है कि – चाहे कितने भी दबाव आ जाये , ना रुकेंगे और ना ही झुकेंगे , ऐसा हम नहीं कह रहे हैं , यहां कार्यवाही हो रही है तो लोगों के जुबान पर ऐसे शब्द निकल रहे हैं ।

*कटंगी नाला पर चल रहा था अवैध उत्खनन*



यह चारों पोकलेन नदी नाला से लगे हुए जमीन को छलनी-छलनी कर रहे थे , तभी रात के 2 बजे खदान में दबिश देकर सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक ने छापे मारी कार्यवाही करते हुए चारों पोकलेन को जप्त किया है । वही कार्यवाही के दौरान देखा गया कि – लोगों में कितनी दहशत है , क्योंकि खनिज अधिकारी जब वहां रात के अंधेरे में कार्यवाही करने पहुंचे तो एक पोकलेन ऑपरेटर भाग गया । जिसको गार्ड द्वारा रोकने की कोशिश की गई लेकिन अंधेरे का फायदा उठा वह भागने में कामयाब हो गया । जिस कारण उस मशीन को लावारिस हालत में जप्त किया गया । वही तीन पोकलेन के ऑपरेटरों को पकड़ा गया है । वही नाला के बगल की जमीन को 200 से 300 फीट तक खोद दिया गया है । यहां लाखों की नहीं करोड़ों की चोरी हुई है लेकिन माइनिंग विभाग में बैठे अधिकारी ने तो पोकलेन की जब्ती कर ली है क्या इनकी खदान की गहराई नापी जाएगी ? शासन के खाते में इसकी पेनाल्टी पटाई जाएगी ? यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा । यह तो कांग्रेस की शासन है साहब यहां पर ना तो अवैध उत्खनन और ना ही कोई गलत काम होगा , इसलिए शासन के द्वारा और राजधानी में बैठे मुखिया भूपेश बघेल के द्वारा सख्त हिदायत दिया गया है कि – जो भी अवैध खनन या गलत काम करेगा वो बख्शा नहीं जायेगा । हमारी सरकार में अवैध उत्खनन करने वाला चाहे वह कोई भी रहे सत्ता धारी नेता हो या विपक्ष का नेता कोई भी अवैध उत्खनन या संविधान के विरूद्ध कार्य करे तो नहीं बचेगा ।

*खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव भी किसी से कम नहीं*



प्राप्त जानकारी के अनुसार इधर सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक अवैध उत्खनन करते हुए चार पोकलेन को जप्त किए । उधर रोड पर बेधड़क बिना रॉयल्टी पर्ची के चल रहे तीन गाड़ियों को खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने जप्त कर सभी गाड़ियों को चक्रधर नगर थाने में खड़ा करा दिया है और आगे की जांच की जा रही है ।

*खनिज विभाग रायगढ़ काबिल-ए-तारीफ़ – अरुण मालाकार*



जब हमने इस मामले में कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरुण मालाकार से संपर्क साधा तो उन्होंने कहा कि – कांग्रेस की सरकार गरीब- दुखियों की सरकार है । यहां पर कोई भी अवैध उत्खनन करें या कोई गलत काम वे सरकार की नजर से और अधिकारियों के कर्तव्य परायणता से बख्शे नहीं जाएंगे । रायगढ़ खनिज अमला टीम द्वारा तहसील क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहे चार पोकलेन की जप्ती की बात सामने आई है । रायगढ़ खनिज विभाग के अधिकारी की कर्तव्य परायणता काबिले तारीफ हैं ।

*अवैध उत्खनन का विधान सभा में उठा विधायक उत्तरी जाँगड़े*



विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 17 के लोकप्रिय विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने इस मामले पर अपनी टिप्पणी देते हुए कहा कि – हमारे विधायक भाई के द्वारा यह मामला विधानसभा में उठाया गया था , अधिकारियों के द्वारा की जा रही कार्यवाही संवैधानिक है । अधिकारी प्रशंसा के पात्र हैं ।

*क्या कहते हैं सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक*



जब इस संबंध में सहायक खनिज अधिकारी ए बारीक से हमने चर्चा किया तो उन्होंने बताया कि – हमारे कलेक्टर साहब के निर्देश और हमारे खनिज उपसंचालक बीके चंद्राकर के मार्गदर्शन में हमने अवैध उत्खनन करते चार पोकलेन को जप्त किया है । सभी को सील कर दिया गया है और आगे जांच की जा रही है । आगे एक बहुत बड़ा खुलासा हो सकता है और साथ ही साथ हमारे खनिज निरीक्षक उमेश भार्गव ने भी अवैध परिवहन कर रहे तीन गाड़ियों को जप्त किया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button