जंगली सुवर के शिकार के लिए बिछाया करेंट चपेट में आया बायसन मौत…!

महासमुंद : जिले के वन परिक्षेत्र पिथौरा में शिकारियों द्वारा बिछाये गए करेंट से 2 दिन पूर्व बायसन की मौत हो गयी, ग्रामीणों की सूचना के बाद वन अधिकारी पहुँचे, तो वहीं आप को बता दे वनों की सुरक्षा में लागतार चूक हो रही है।
आये दिन वनों के आग लगने अवैध कटाई समेत वन्य प्राणियों के शिकार का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है, वर्तमान में गिरना बीट के कक्ष क्र 229 में कल रात एक बायसन मृत अवस्था में मिला था प्रथम दृष्टया बायसन की मौत विद्युत करंट से होना प्रतीत हो रहा है । मृत बायसन की उम्र लगभग 8 वर्ष आंकी जा रही है वन विभाग डॉग स्क्वाड की सहायता से आरोपियों तक पहुचने का प्रयास की लेकिन सफल नही हो सकी इधर अधिकारियों में अंदाजा लगाया जा रहा है की लगभग 1किलोमीटर दूर से करेंट का तार बिछाकर जंगली सुवर के शिकार के लिए शिकारियो ने करेंट लगाया था जिसकी चपेट मे आने से बायसन की मौत हो गई।