Uncategorizedकोरबाक्राइमछत्तीसगढ़
युवक की खून से लथपथ मिली लाश ,क्षेत्र में दहशत का महौल ,जाँच में जुटी पुलिस….।

कोरबा 15 nov 2021 । जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है जहाँ एक युवक की खून से सनी लाश मिलने से हडकंप मच गया है।तथा वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार दर्री पुलिस थाना क्षेत्र स्थित विद्युत कालोनी में आवास क्रमांक एफ 976 के सामने एक युवक की खून से सनी लाश मिली है। जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
तथा वहीं मौके में पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्ती प्रगति नगर नदियाखार निवासी अरुण प्रधान के रूप में की गई। युवक किस काम से यहां पहुंचा था और उसकी मौत किस वजह से हुई, इसकी जांच अलग-अलग बिंदुओं पर की जा रही है।इस वारदात से आस पास में सनसनी फैल गई है।