Uncategorizedछत्तीसगढ़
ब्रेकिंग :-दिनदहाड़े चचेरे भाई ने टंगिया से गले पर किया वार , तड़पते-तड़पते निकली जान,क्षेत्र में फैली सनसनी…..।

बलरामपुर 14 मई 2021। बलरामपुर में दिनदहाड़े मर्डर की वारदात हो गया है,चचेरे भाई ने टंगिया से गले पर वार कर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। मामला कुसमी थाना क्षेत्र के देवसराकला गाँव का है,हत्या का कारण फिलहाल अज्ञात है।पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है।गाँव में शोक की लहर है हत्या की वजह पर ग्रामीणों में कई तरह की बातें चल रही है. हालाँकि हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं है।